Loading...

हरियाणा में सरपंच की पत्नी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विदेश से आकर बेटे ने मार डाली मां, वजह कर देगी हैरान

हरियाणा में सरपंच की पत्नी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विदेश से आकर बेटे ने मार डाली मां, वजह कर देगी हैरान

हरियाणा के यमुनानगर जिले में सरपंच की पत्नी के मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक बलजिंद्र कौर के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

थाना साढौरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर में सरपंच की पत्नी बलजिन्द्र कौर की हत्या के मामले में अपराध शाखा-2 यमुनानगर ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस का दावा है कि गत 24 दिसंबर की रात हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतका के बेटे गोमित राठी ने अपने साथी पंकज के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को गांव श्यामपुर से सरपंच की पत्नी बलजिन्द्र कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की सूचना मिली थी। मामला सामने आने के बाद एसपी कमलदीप गोयल ने एसआईटी गठित की गई। अपराध शाखा-2 की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और अन्य जांच बिंदुओं के आधार पर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ीं।

जांच में सामने आया कि बलजिन्द्र कौर और उनके बेटे गोमित राठी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के चलते करीब दो वर्ष पहले गोमित राठी को इंग्लैंड भेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मां–बेटे के बीच तनाव बना रहा।

बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौटा

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गोमित राठी 18 दिसंबर 2025 को बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी केवल उसके साथी पंकज पुत्र कुलदीप सिंह निवासी श्यामपुर को थी। पंकज ने गोमित राठी का सहयोग किया और किसी को भी उसकी भारत वापसी की जानकारी नहीं दी।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जांच के अनुसार 24 दिसंबर 2025 की रात गोमित राठी चुपचाप गांव पहुंचा और पशु घर में छिपकर बैठ गया। देर रात को मौका पाकर उसने अपनी मां बलजिन्द्र कौर पर हमला किया। पहले चोट मारकर और फिर गला दबाकर मां की हत्या कर दी गई।

बेटा और उसका दोस्त गिरफ्तार

हत्या के बाद आरोपित ने शव को पानी की हौदी में फेंक दिया, ताकि मामला हादसा या संदिग्ध स्थिति का लगे। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

अपराध शाखा-2 यमुनानगर की टीम ने जांच के आधार पर गोमित राठी और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी की जाएगी। सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.