Public Holiday: यूपी वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रशासन ने मंडल के सभी जिलों में 14 व 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
जानकारी के मुताबिक, इससे संबंधित आदेश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जारी किया है। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। गोरखनाथ मंदिर में दोनों दिन खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। Public holiday
खुलेंगे विद्यालय
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कोहरे और सर्द हवा के कारण बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दिक्कत को देखते हुए कक्षा 12 तक के अधिक स्कूल शनिवार तक बंद हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलेंगे। Public holiday
ठंड से राहत
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी इसी तरह का खुशगवार मौसम रहने के आसार हैं। हालांकि सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी के साथ सर्दी दस्तक देगी और अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा। Public holiday
ठंड का असर
मिली जानकारी के अनुसार, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की गति और दिशा में हुए परिवर्तन की वजह से प्रदेश में रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आने व तापमान में बढ़ोतरी से ठंड में कमी आएगी। Public holiday
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी आएगी और ठंड का असर शुरू हो जाएगा। ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा लेकिन दिन के समय ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। वहीं रात का तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी।