Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सिरसा Cyber थाना के सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। राजस्थान में Cyber ठगी के आरोपियों से पैसे वसूलने एवं कैश के साथ पकड़े जाने पर सस्पेंड हुए तीनों पुलिसकर्मियों के मामले में राजस्थान में FIR दर्ज कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान ACB हेडक्वार्टर जयपुर के आदेशों पर ये कार्रवाई की है। अब राजस्थान ACB जल्द इनकी गिरफ्तारी कर सकती है। इस FIR में एक अन्य नाम भी शामिल है, उसे भी जांच में शामिल किया जाएगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर ACB नागौर की ओर से हेडक्वार्टर को चार पुलिसकर्मियों के नाम भेजे गए थे, उनमें PSI सुरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र व कॉन्स्टेबल जगजीत सिंह व अन्य शामिल है, जो उन तीनों के साथ था। इन दिनों तीनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर चल रहे हैं और पुलिस लाइन में ही रहते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में राजस्थान ACB से SP पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में हेडक्वार्टर में FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी जांच जारी है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Haryana News
जानिए पूरा मामला…
छापेमारी के लिए गए थे राजस्थान
जानकारी के मुताबिक, सिरसा की एक महिला से टेलीग्राम एप से जोड़कर टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 9 लाख 18 हजार 100 रुपए की Cyber ठगी हुई थी। 8 दिसंबर 2025 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले ठग ने टेलिग्राम लिंक भेजा। लालच में आकर 918100 रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिए, एप बंद हो गई। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, दो आरोपी राजस्थान के उदयपुर जिले के मालवी तहसील से खैमपुर के सागर व राजसमंद जिले से सरदारगढ़ रोड पेट्रोल पंप के पीछे गांव आमेट के विनोद को जिला उदयपुर राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों ने 5 हजार रुपए, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप व 16 डेबिट कार्ड बरामद किए है।
लोकेशन बंद की तो ऐसे पकड़े
ACB के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी ने 9 दिन पहले शनिवार को राजस्थान के जिला राजसमंद से तीन युवकों को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक, उन्हें छोड़ने की एवज में 20 लाख मांगे। एक युवक ने राजसमंद स्थित एटीएम से पैसे निकलवाए और 6 लाख पुलिसकर्मियों को थमा दिए। पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया, बाकी दोनों सिरसा को चल दिए। उसी ने ACB को सूचना दे दी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी वहां से कच्चा रास्ता होकर भीलवाड़ा होते हुए सीकर चल दिए और अपने फोन बंद कर लिए। राजस्थान ACB की टीम कुचामन के पास उनको पकड़ लिया और गाड़ी से 6 लाख कैश कब्जे में ले लिया। ACB से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ में बताया, ये पैसे निजी खर्चे के लिए हैं। ACB ने कहा, इतना कैश क्यों लाए, ऑनलाइन रिकवरी करनी थी। Haryana News
तीनों की पोस्टिंग
मिली जानकारी के अनुसार, SI सुरेंद्र एक्स सर्विस मैन है और करीब 7 माह पहले ही Cyber थाना में तैनात हुए थे। सुरेंद्र हिसार के धिकताना गांव का रहने वाला है और खुद के पास एक गाड़ी है। जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र व कॉन्स्टेबल जगजीत सिंह फतेहाबाद के रहने वाले हैं। इन दोनों के पास भी गाड़ी है। सालभर पहले ही तीनों की पोस्टिंग हुई थी।