Loading...

Haryana News: हरियाणा में जेजेपी के संगठन में विस्तार, 12 जिलों में 46 युवा हलका अध्यक्ष बनाए, देखें लिस्ट

Haryana News: हरियाणा में जेजेपी के संगठन में विस्तार, 12 जिलों में 46 युवा हलका अध्यक्ष बनाए, देखें लिस्ट

Haryana News: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटालापूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाजेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्माराष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानीयुवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 12 जिलों में 46 युवा हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की।

 

दिग्विजय चौटाला ने बताया कि जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में नीलोखेड़ी हलके में अभिषेक मेहलाइंद्री में संदीप मलिककरनाल में उज्जवल चौधरीघरौंडा में गौतम कुमार गुर्जरअसंध में सावन कुमार प्रजापतलाडवा में साहिल अडानशाहाबाद में हिमांशु जाजवानथानेसर में चंद्र प्रताप राठौड़ और पिहोवा में अजय बाजीगर को युवा हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

 

इसी तरह अटेली हलके में हितेश शर्मामहेंद्रगढ़ में योगी अदलपुरनारनौल में धर्मेंद्रनांगल चौधरी में बजरंग गुर्जरनूंह में सोहिर हुसैनफिरोजपुर झिरका में नाजिस खान इंजीनियरपुन्हाना में साहिद हुसैनहथीन में मुकाबिर खानहोडल में रोहित दीघोटपलवल में ओमवीर कुंडूपंचकूला में अवतार सिंह गुर्जर और कालका में प्रतीक अहलावत को जेजेपी का युवा हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

इनके अलावा पानीपत सिटी हलके में विशाल रावपानीपत ग्रामीण में विक्रम मालीइसराना में कमलजीत मलिकसमालखा में दीपक शर्माबावल में देवदत्त यादवकोसली में मनीष रोझरेवाड़ी में सन्नी यादवमहम में विक्की फरमानागढ़ी सांपला किलोई में विक्की सरपंचरोहतक में प्रतीक मलिक और कलानौर में रविंद्र गुढ़ान को जेजेपी युवा हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं।

 

वहीं सिरसा हलके में अंकित सचदेवाकालांवाली में राजदीप रंगाडबवाली में रवि पारीकरानिया में सुखदेव सिहागऐलनाबाद में राजवीर रोड़गन्नौर में अनिल कुमारराई में संदीप दहियाखरखोदा में सागर दहियासोनीपत में रिंकू सरोहागोहाना में सौरभ मलिकबरोदा में मोंटी मलिकजगाधरी में आशु पंडितयमुनानगर में सद्दाम जमीदारा और रादौर में सुमित कंबोज जेजेपी युवा हलका अध्यक्ष होंगे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

दिग्विजय चौटाला ने सभी नवनियुक्त युवा हलका अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेजेपी ने लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा टीम तैयार कर ली है। इससे पहले  जेजेपी ने 10 जिलों में 50 युवा हलका अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की थी।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.