Loading...

हरियाणा में नामी गैंगस्टर की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा में नामी गैंगस्टर की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार

खेड़की दौला टोल टैक्स के पास 34 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।

हत्या की वारदात को अंजाम देने आरोपी, मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ गया था हिसार, वापस लौटते वक्त आपसी कहासुनी होने पर इसके साथी ने गोली मारकर की थी हिस्ट्रीशीटर की हत्या।

गुरुग्राम: 14 जनवरी 2026

▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 13.01.2026 को खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या करने के मामले संलिप्त 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मृतक एक कुख्यात अपराधी व हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व चोरी सहित कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज थे।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

▪️दिनांक 13.01.2026 को पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एक व्यक्ति को गोली मारने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

▪️सूचना मिलते ही पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां गोली लगने से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा ईलाज के लिए मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम ले जाया जाना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, FSL तथा फिंगरप्रिंट टीमों को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान एक बोलेरो गाड़ी खड़ी मिली, जिसमें से 02 लोडेड पिस्टल बरामद हुए।

▪️आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम मेदांता अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान मनोज ओझा (उम्र-34 वर्ष) निवासी छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।

▪️अस्पताल में उपस्थित मृतक के भाई ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसे दिनांक 13.01.2026 को समय करीब 04:48 PM पर इसके भाई मनोज के व्हाट्सएप नंबर से एक वॉयस रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया था कि तनिष नामक व्यक्ति ने इसके भाई को गोली मार दी है। जब इसने अपने भाई को कॉल किया तो एम्बुलेंस चालक ने बताया कि वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है और उसे मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में हत्या की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

▪️ प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक मनोज ओझा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व चोरी सहित कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज थे। मृतक 02 अभियोगों में सजायाफ्ता था तथा वर्ष-2025 में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

▪️ उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम द्वारा मामले में गहनता से जांच करते हुए हत्या की वारदात में संलिप्त 01 आरोपी को आज दिनांक 14.01.2026 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोकेश (उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-12वीं), निवासी पटपड़गंज, दिल्ली के रूप में हुई है।

▪️ आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लोकेश दिल्ली में टैक्सी चालक है और इसने अपने एक अन्य साथी तनिष के साथ मिलकर मृतक मनोज ओझा के साथ हिसार में किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई थी। इन्होंने हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी भी की, परंतु ये अपने हत्या की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। दिनांक 13.01.2026 को हिसार से दिल्ली लौटते समय मानेसर के पास मृतक मनोज ओझा के साथ इसके साथी तनिष व इसकी (आरोपी लोकेश) कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते इसके साथी तनिष ने गाड़ी में रखे 03 अवैध हथियारों में से अपने पास पहले से रखे 01 हथियार से खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मृतक मनोज ओझा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद यह व इसका साथी तनिष वहां से भाग गए।

▪️ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके वारदात में प्रयोग हथियारों की बरामदगी तथा अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.