Loading...

Haryana: हरियाणा के इस जिले में धारा-163 लागू , जाने इसकी बड़ी वजह ?

Section 163 implemented in this district

Haryana: हरियाणा के हिसार जिले से बड़ी खब सामने आ रही है। हरियाणा के CM सैनी आज हिसार जिले में प्री-बजट (PREE-BUDGET) को लेकर किसानों व पार्षदों के साथ बैठक करेंगे, वह सुबह करीब 10 बजे HAU आ सकते हैं, वह शाम 4 बजे तक हिसार में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान वह चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में बजट को लेकर किसानों व कृषि वैज्ञानिकों संग चर्चा करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद वह करीब बजे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) में पार्षदों व सरपंचों के साथ प्री-बजट (PREE-BUDGET) पर सुझाव ले सकते हैं। इस दौरान PWD मंत्री रणबीर गंगवा उपस्थित रहेंगे। हिसार में प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, CM के दौरे को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को DC महेंद्र पाल एवं SP शशांक कुमार सावन ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

DC ने लिया जायजा

मिली जानकारी के अनुसार, DC ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, पार्किंग, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा घेरा एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि CM के आगमन से पूर्व सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नजर न आए। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसके पश्चात DC एवं SP ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि VIP मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए, पार्किंग स्थलों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जाए और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, चिकित्सा सुविधा एवं अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर विशेष बल दिया।

निगरानी के आदेश

मिली जानकारी के अनुसार, SP शशांक कुमार सावन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि CM सैनी के दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। Haryana News

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जानकारी के मुताबिक, साथ ही यातायात पुलिस को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि रूट डायवर्जन, ट्रैफिक कंट्रोल एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर पहले से ठोस योजना तैयार की जाए।

धारा-163 रहेगी लागू

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं जिलाधीश महेंद्र पाल ने आज CM सैनी के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा अन्य स्थलों के दौरे के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में वर्णित प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल को ड्रोन नियम 2021 के तहत रेड जोन घोषित करते हुए निषेधाज्ञा के आदेश पारित किए गए हैं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.