New Rule: भारत में 15 दिन बाद व्हाट्सएप Account बंद हो सकते हैं, कुछ लोगों के लिए Whatsapp इस्तेमाल करने का तरीका बदल सकता है। दरअसल सरकार के एक फैसले के बाद 15 दिन बाद ऐसा हो सकता है। केवल Whatsapp ही नहीं बल्कि बाकी मैसेजिंग एप्स पर भी ये लागू होगा।
कौन से अकाउंड होंगे बंद ?
सरकार ने देश में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए देश में तमाम टेक कंपनियों के लिए नया नियम लागू किया है। जिसके तहत टेक कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया था जो समय फरवरी 2026 से लागू होना है।
सरकार ने आदेश दिया था कि देश में अब जिस नंबर का Sim Card मोबाइल में नहीं होगा उस नंबर से जुड़ी हुई कोई भी मैसेजिंग एप मोबाइल में Login नहीं कर सकेंगे। इसमें Whatsapp, Telegram, Snapchat, Signal जैसी मैसेजिंग एप शामिल हैं। अगर आपको इन एप्स का इस्तेमाल करना है तो आपके मोबाइल में उसी नंबर का Sim Card होना चाहिए जिस नंबर से इनको चलाना है।
अगर ऐसे में सरकार की तरफ से कोई नया ऑर्डर नहीं आता है तो अगले 15 दिनों में आपको Whatsapp चलाने के लिए मोबाइल में संबंधित Sim Card लगा होना चाहिए ।
सिम बाइंडिंग लागू होगा
दरअसल भारत सरकार ने टेक कंपनियों को सिम बाइंडिंग नियम लागू करने के लिए 90 दिनों का अल्टीमेटम दिया था । क्या होता है सिम बाइंडिंग आइए आपको बताते हैं। सिम बाइंडिंग का मतलब होता है कि अगर आप अपने फोन से कोई Sim Card निकाल देते हैं तो, उस Sim Card से जुड़े हुए मैसेजिंग एप उस मोबाइल में नहीं चलेंगे ।
इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपको Whatsapp या कोई अन्य मैसेजिंग एप चलानी है तो आपको पहले Sim Card मोबाइल में लगाना ही होगा। इसका असर ये होगा कि आप एक ही Whatsapp Account को अन्य मोबाइल के साथ नहीं खोल सकेंगे।
6 घंटे में Logout
इसके अलावा जो लोग कंप्यूटर पर अपने Whatsapp Account को Login करके रखते हैं उनके लिए खास नियम लागू होंगे जिसके तहत हर 6 घंटे में लॉन इन Account अपने आप ही Logout हो जाएंगे । इसके लागू होने के बाद आपको हर 6 घंटे में कंप्यूटर से अपने Account को Login करना होगा।
नया आदेश ?
देश में इस फैसले को लागू करने के पीछे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशनंस यानी कि Dot ने बताया कि कई फ्रॉड करने वाले लोग भारत के नंबर वाली Sim Card विदेशों में ले जाकर या इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं।
नहीं हो पाएगा हैक
इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद देश में Whatsapp के जरिए होने वाले हजारों करोड़ो रुपए के फ्रॉड्स को रोकने में बड़ी मदद भी मिलेगी। आज के समय में Apk फाइल भेज कर Whatsapp को हैक करने वाला सिस्टम ही बंद हो जाएगा क्योंकि जब तक Sim Card ही आपके मोबाइल में नहीं होगा तो आपका Whatsapp Login ही नहीं हो पाएगा जिसके चलते होने वाले फ्रॉड्स से लोगों को बचाया जा सकेगा।
होगी परेशानी
सिम बाइंडिंग के इस फैसले से लोगों को फ्रॉड और धोखाधड़ी से तो बचाया जा सकेगा लेकिन इसके चलते कुछ लोगों को परेशानी भी हो सकती है। सबसे पहले तो अलग अलग फोन पर एक ही Whatsapp Account चलाना मुश्किल हो जाएगा । उन लोगों के लिए भी परेशानी हो जाएगी जो बिना Sim Card के अपने Whatsapp को चलाते हैं।