Loading...

Dwarka Expressway से कनेक्ट होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, इन सोसायटियों की बदलेगी किस्मत

The roads of this city will be connected

Dwarka Expressway से अब सड़कों को कनेक्ट करने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम के रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी नई अपडेट आई है। HSVP ने द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत सेक्टर-99 से लेकर सेक्टर-115 तक की 10 प्रमुख सड़कों को सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से अधर में लटके इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी बाधा 30 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण था। दरअसल, एक्सप्रेसवे के लिए 150 मीटर जमीन ली गई थी, लेकिन ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड के लिए जरूरी 30 मीटर जमीन का मामला फंसा हुआ था। अब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 जनवरी तक जमीन से जुड़ी सभी बाधाएं दूर कर ली जाएंगी और अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होगी। Haryana News

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

जानकारी के मुताबिक, प्रस्तावित योजना के अनुसार, सेक्टर 99 की बाहरी सड़क, सेक्टर 99-99ए, 101-104, 102ए-103, 103-106, 106-109, 109-112 और 110ए-111 की विभाजित सड़कों को एक्सप्रेसवे के साथ सिंक (Sync) किया जाएगा। इससे एक्सप्रेसवे के दोनों ओर रहने वाले लाखों लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए अब गलियों या खराब रास्तों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, कनेक्टिविटी सुधरने से इन सोसायटियों के निवासियों का सफर आसान होगा। सेक्टर-99 परीना लक्ष्मी अपार्टमेंट जी-99, सेक्टर 102 गुरुग्राम ग्रींस, सनसिटी एवेन्यू, हैबिटेट प्राइम, एसोटैक ब्लिथ, परीना इलाइट, सेक्टर 103 सत्या द हर्मिटेज, इंडियाबुल्स सेंट्रम पार्क , सेक्टर 110-111: डिप्लोमैटिक ग्रींस, कैपिटल गेटवे, हेरिटेज मैक्स शामिल है। Haryana News

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जानकारी के मुताबिक, केवल सड़कें ही नहीं, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) भी अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर रहा है ताकि मेट्रो विस्तार में देरी न हो। इसके साथ ही प्रशासन ‘म्हारी सड़क ऐप’ के जरिए मिली शिकायतों का तेजी से निपटारा कर रहा है। गुरुग्राम नगर निगम ने भी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.