Loading...

Haryana: हरियाणा में इस लघु-सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, DC को मेल भेज कही ये बात…

Threat to bomb this mini-secretariat

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में एक बार फिर फतेहाबाद जिले के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, ऐसे में प्रशासन की ओर से प्राथमिक तौर पर सावधानी के तौर पर सील किया गया और लघु सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है। ऐसे में कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से हिसार से बम निरोधक टीम बुलाई गई है, प्रशासन की ओर से जांच जारी है। अभी प्रशासन इसकी जांच करवा रहा है और टीम सुराग लगाने में जुटी है। सभी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हिसार से बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। Haryana News

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

इन दिनों ट्रेनिंग पर DC

मिली जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित DC की Mail पर सुबह करीब 8 बजे Mail आई है, जिसमें लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे लघु सचिवालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। चारों तरफ चेकिंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के DC डॉ. विवेक भारती इन दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। ऐसे में ADC अनुराग ढालिया कार्यवाहक DC हैं। Haryana News

SP ने कहा…

जानकारी के मुताबिक, SP सिद्धांत जैन ने बताया कि DC की ऑफिशियल Mail पर Mail आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पैनिक लेने की जरूरत नहीं है। DSP कुलवंत सिंह, नरसिंह बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस लघु सचिवालय के चप्पे चप्पे में छानबीन कर रही है। Haryana News

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

धमकी Mail में लिखा-

मिली जानकारी के अनुसार, लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी की Mail हिंदी में भेजी गई है। इस Mail में लिखा है कि जुम्मे के दिन लघु सचिवालय को बम से उड़ाएंगे। यदि बच गए तो आत्मघाती हमला करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कई जगह Mail भेजी गई है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि, इससे पहले 21 मई 2025 को इसी तरह की Mail आई थी। जिसे तमिलनाडु के किसी स्थान से भेजा गया था।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.