Loading...

Haryana: हरियाणा में एक के बाद एक बम से उड़ाने की धमकी, अब इस लघु सचिवालय में अलर्ट

Bomb threats continue in Haryana.

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शुक्रवार सुबह लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी DC की आधिकारिक E-mail ID पर आई थी। जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमों ने पूरे परिसर की जांच की।

मिली जानकारी के अनुसार, जांच में करीब 2 घंटे लगे, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी को फर्जी मानकर कामकाज दोबारा शुरू कर दिया गया। इसी तरह फतेहाबाद और अंबाला में भी E-mail पर आईं धमकियों के बाद जांच की गई। टीम ने SP कार्यालय के साथ-साथ न्यू लघु सचिवालय की बिल्डिंग में भी निरीक्षण किया। Haryana News

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

मिली धमकी

जानकारी के मुताबिक, DC विश्राम कुमार मीणा की E-mail पर एक अनजान ID से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि लघु सचिवालय में बम लगाया गया है और जल्द ही इसे उड़ा दिया जाएगा। मैसेज में कोई नाम या वजह नहीं बताई गई थी। DC को लगा कि यह फर्जी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के चलते तुरंत कदम उठाए गए। Haryana News

कोना-कोना छाना

मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पाकर थाना सिटी थानेसर के SHO सुनील वत्स मौके पर पहुंचे। परिसर को खाली करवाया गया और लोगों को दूर रखा गया। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। टीम ने लघु सचिवालय, न्यू लघु सचिवालय और एसपी ऑफिस की पूरी जांच की। Haryana News

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

लिफ्ट तक जांची

जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान लघु सचिवालय परिसर के सभी विभागों के कार्यालयों, कमरों और लिफ्टों को चेक किया गया। पार्किंग एरिया और बाथरूम में डॉग्स के साथ जांच की गई। इसी तरह मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों से स्कैनिंग हुई। सब जांच के बाद धमकी को अफवाह करार दिया गया और कामकाज शुरू किया गया। Haryana News

Cyber अपराधी या शरारती तत्व

मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिटी थानेसर के SHO सुनील वत्स ने बताया कि DC, SP कार्यालय समेत न्यू लघु सचिवालय और पार्किंग एरिया की जांच की गई। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला। यह किसी Cyber अपराधी या शरारती तत्व का काम है। जानकारी के मुताबिक, Cyber सेल की टीम आए E-mail का सोर्स जांचने में लगी है।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.