Loading...

Indian Navy में निकली SSC ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

Indian Navy has announced recruitment
Indian Navy: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं Indian Navy की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों का एलान कर दिया गया है।
जो भी उम्मीदवार पात्रता पूरी करते हैं वे इस भर्ती के लिए 24 जनवरी से 24 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। Application केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 260 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
पद का नाम                   पदों की संख्या
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X)/ Hydro Cadre) 76 (including 06 Hydro)
पायलट 25
नवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (Observers) 20
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) 18
लॉजिस्टिक्स 10
एजुकेशन 15
इंजीनियरिंग ब्रांच (General Service (GS)) 42
सबमरीन टेक इंजीनियरिंग 08
इलेक्ट्रिकल ब्रांच (General Service (GS)) 38
सबमरीन टेक इलेक्ट्रिकल

पात्रता एवं मापदंड

Indian Navy में एग्जीक्यूटिव ब्रांच में जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर और पायलट SSC ऑफिसर एवं लॉजिस्टिक्स SSC ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार बीई/बीटेक/ मास्टर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स- फिजिक्स/ एमएससी आईटी/ एमसीए आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी का जन्म पदानुसार 2 जनवरी 2002/ 2003 और 1 जुलाई 2006/ 2007/ 1 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो।

आवेदन का तरीका

इस भर्ती में आवेदन के लिए जो उम्मीदवार पात्रता पूरी करते हैं वे वे Indian Navy के आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर। सकेंगे। एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण करने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास आधार नंबर होना जरूरी है।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके SSB इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। SSB के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Success Story of IAS Kritika Mishra
Success Story: स्कूल मास्टर की बेटी बनी IAS, बिना कोचिंग कृतिका ने UPSC में किया टॉप

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.