रेवाड़ी: राजस्व एवं आपदा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक में वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेशभर के सभी जिलों में स्वामित्व योजना के कार्य में तेजी लाने के लिए मिशन मोड़ पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरे कार्य पर नजर रखें और आंकड़ों को अच्छे से मिलान करें ताकि पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे डाटा में गलती की गुंजाइश न रहे।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना है, इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि सरकार द्वारा निर्धारित समय पर लोगों को इसका लाभ दिया जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव-गांव में कैंप लगाकर इस कार्य में तेजी लाएं।
डीसी ने जिला राजस्व अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को करें।
जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया ने वीडियो कान्फ्रेंस में अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि जिला रेवाड़ी से संबंधित लंबित मैपिंग के कार्य को इस सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा प्रोपर्टी कार्ड रजिस्टे्रशन व रजिस्ट्री के कार्य को जिले में तेजी से पूरा कराया जाएगा।