Loading...

हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 युवकों की मौत, दर्जनभर लोग घायल

जानकारी के मुताबिक लाधूवास गाँव के रहने वाले सभी युवक ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहे थे और हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सलाहवास गाँव के पास ब्रेजा गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से कूदकर दूसरी साइड आ गई और बस के सामने आकर टकरा गई.

हादसा इतना भयंकर था की देखने वालों के भी होंस उड़ गए. कार सवार पांचों युवकों ने कार के भीतर ही दम तोड़ दिया.  वहीँ बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए. जिन्हें ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

मरने वालों में महेश , सचिन, सोनू , कपिल और नितेश सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच थी. सभी रेवाड़ी जिले के गाँव लाधूवास के रहने वाले थे.

ये लोग हुए घायल:

बस में सवार जिला अलवर निवासी गौरव कुमार, बिलासपुर के गांव पथरेड़ी निवासी सुमन, झज्जर निवासी लक्ष्मी, नांगल चौधरी निवासी सरोज, जिला सीकर के जुगलपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार, रेवाड़ी की गांव झाबुआ निवासी सोमदत्त, दिल्ली निवासी रामचंद्र, दिल्ली निवासी मनीष कुमार, दिल्ली के सुल्तान पुरी निवासी हजारीलाल, सीकर के गांव राजपुरा निवासी रामेश्वर व दिल्ली निवासी मांगेलाल शामिल है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.