Loading...

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया अस्पताल, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

A new hospital will be built in this district

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के CM सैनी की अध्यक्षता में HPPC और HPWPC की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में बुनियादी ढांचे से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। जानकारी के मुताबिक, इनमें नूंह जिले के लिए पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 100 बेड वाले नए जिला अस्पताल के निर्माण को मंजूरी एक प्रमुख निर्णय रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा अम्बाला, हिसार, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और पंचकूला क्षेत्रों में 220 KV, 132 KV और 66 KV की ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई। सरकार का उद्देश्य ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करना और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप ढांचा विकसित करना है। Haryana News

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

जानकारी के मुताबिक, HPPC की बैठक में कुल पांच टेंडरों पर विचार किया गया, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 133.47 करोड़ रुपये थी। इनमें से एक परियोजना को पुनः निविदा के लिए भेजा गया, जबकि शेष टेंडरों पर विस्तृत बातचीत के बाद कार्यों की अंतिम लागत लगभग 105.04 करोड़ रुपये तय हुई। इस प्रक्रिया से राज्य सरकार को करीब 18.09 करोड़ रुपये की बचत हुई। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसी तरह HPWPC की बैठक में 491.53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 11 टेंडरों की समीक्षा की गई। इनमें से तीन टेंडरों को स्थगित कर दोबारा टेंडर करने का निर्णय लिया गया। शेष टेंडरों पर बातचीत के बाद परियोजनाओं की लागत 389.66 करोड़ रुपये निर्धारित हुई, जिससे लगभग 22.53 करोड़ रुपये की बचत सुनिश्चित की गई। Haryana News

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जानकारी के मुताबिक, दोनों बैठकों के परिणामस्वरूप कुल मिलाकर करीब 40.62 करोड़ रुपये की बचत दर्ज की गई। इसके साथ ही हरियाणा स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क ऑग्मेंटेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर नेटवर्क प्रबंधन केंद्रों के लिए ऑनलाइन UPS सिस्टम और बैटरी बैंक की आपूर्ति एवं स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.