जांचकर्ता ने बताया कि शनिवार की शाम गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक माता चौक के निकट गांजा बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बताए गए हुलिए अनुसार एक युवक दिखाई दिया। वह पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा। जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता राजेश उर्फ भाईडा निवासी मकान न. 1051 मुक्तिवाडा मोहल्ला माता चौक रेवाड़ी बताया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से 79 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।