Loading...

AC Blast News: गर्मी में भूलकर भी न करें ये गलती, वरना ब्लास्ट हो जाएगा AC

AC Blast News: गर्मी आसमान से आग की तरह बरस रही है। गर्मी के मौसम में एसी में रहना बहुत ज्यादा पसंद है। लेकिन एसी लगाने के साथ ही कई सावधानियां भी बरतनी होती है। अगर आप ये सावधानी नहीं बरतते तो एसी के फटने के बहुत ज्यादा चांसेंस रहते हैं। आखिर एसी फटने के पीछे का कारण क्या है।

इलेक्ट्रिकल खराबी
कई बारि इलेक्ट्रिकल दिक्कत आ जाती है। जैसे सर्किट ओवरलोड हो जाना या फिर वायरिंग में फॉल्ट आना। ऐसे में अगर समय रहते सर्विसिंग नहीं कराई गई तो छोटी सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

ओवरहीटिंग से खतरा
बिना रुके लगातार 12 से 15 घंटे तक AC चलाने से उसका कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है। जब कंप्रेसर बहुत गर्म हो जाता है, तो आग लगने से ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

गैस लीकेज
अगर AC में गैस लीकेज हो रही है और वह समय रहते पकड़ी न जाए तो ओवरहीटिंग के साथ मिलकर ये एक खतरनाक कॉम्बिनेशन बन सकता है। इससे आग लग सकती है और पूरी यूनिट फट सकती है।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

खराब वायरिंग
खराब वायरिंग की वजह से भी एसी में ब्लास्ट हो सकता है। सेटिंग के समय या बाद में अगर लोकल क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमामल किया गया हो तो वह ज्यादा करंट या हीट झेल नहीं पाता इसे एसी ब्लास्ट हो सकता है।

जाम फिल्टर
अगर आप नियमित रूप से AC का फिल्टर साफ नहीं करते तो उसमें धूल मिट्टी जम जाती है। इससे एयर फ्लो रूक सकता है, कूलिंग घटती है और कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ जाता है जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.