Loading...

ACB Action: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, इस यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार को किया गिरफ्तार

ACB Action: एसीबी अम्बाला द्वारा आज दिनांक 26.5.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी सुमेश कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार एन.आई.आई.एल.एम. (NIILM) विश्वविद्यालय कैथल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कल दिनांक 27.5.2025 को माननीय न्यायालय कैथल में पेश किया जाएगा।

मामला यह था कि एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय, कैथल के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्राईवेट व्यक्ति के साथ मिलीभगत करके वित वर्ष 2013-14 व 2014-15 में अनुसूचित जाति के कुल 944 छात्राओं का विश्वविद्यालय में फर्जी दाखिला दिखाकर छात्राओं के फर्जी बैंक खातो में कुल 5,26,25,306/- रूपये छात्रवृति राशि ट्रांसफर करवाकर सरकारी राशि का गबन किया।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 8 दिनांक 1.8.2018 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी. भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला दर्ज किया गया था।

इस प्रकरण में पहले ही कुल 14 आरोपियो का चालान दिनांक 31.7.2023 को माननीय न्यायालय कैथल में दिया जा चुका है। अभियोग में एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय, कैथल के दो पदाधिकारियों की गिरफ्तारी अभी बकाया है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.