जांचकर्ता ने बताया कि गांव पातुहेडा निवासी प्रदीप पुत्र हनुमान ने अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक 14-02-2023 को वह अपनी कालोनी से अपने रिहायसी मकान पर आ रहा था कि रास्तें में नवल सिंह व पवन निवासी पातुहेडा मिले जिन्होने शराब पी रखी थी। नवल ने उसे सांड कहा तथा उसके विरोध करने पर दोनों भाई उसके चिपट गए तथा नवल सिंह ने उसके बाई तरफ कंधे पर व कान के पास चाकू से चोट मारी व पवन ने उसके थप्पड़, लात, मुक्के मारे व उसके पैर पर लात मारी जो उसके पैर पर पहले से चोट लगी थी जिससे वह गिर गया।
जो उसके पास 2000 रू थे वे भी नवल ने उसकी जेब से जबरदस्ती निकाल लिऐ तथा कहा कि अगर पुलिस के पास गया तों तुझे जान से मार देगें। इसके बाद वे दोनों वहां से भाग गए। थाना कसौला पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की थी जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना कसौला पुलिस ने आरोपी नंवल उर्फ नेमीचन्द निवासी पातुहेडा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया तथा वारदात में प्रयोग चाकू व 870 रूपए भी बरामद कर लिए।