जांचकर्ता ने बताया कि पाड़ला के निवर्तमान सरपंच अमरपाल ने शिकायत देकर बताया था उनके कार्यकाल में पंचायत की तरफ से गांव में अलग-अलग स्थानों पर सोलर लाइट बैटरी लगवाई गई थी। 9 जून की रात को गांव निवासी राजेंद्र के घर के पास लगी बैटरी चोरी हो गई थी।
इसके बाद उनकी तरफ से मामले की शिकायत देते हुए गांव में रहने वाले दीपक पर चोरी का संदेह जताया था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी बैटरी चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बैटरी सहित अन्य स्थानों से भी चुराई गई 7 बैटरियां बरामद कर ली।
जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी मूल रूप से अलवर जिला के गांव नरबड़ का बास थाना बानसूर अलवर का रहने वाला है और मामा के गांव में रहता है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।