Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के गांव हैबतपुर में बिजली की लटकी तारों से करंट लगने से खेत में काम कर रहे एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गंभीर लापरवाही मानते हुए 6 बिजली विभाग अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
राजेश कुमार के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने खेत के ऊपर से गुजर रही झुकी हुई बिजली की तारों की शिकायत कई बार SDO, JE और लाइनमैन को दी थी। लेकिन इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
6 जुलाई को खेत में काम करते समय राजेश तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस घटना को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए SDO मोहित, JE सुनील, और लाइनमैन अजीत, सत्यवान और विकास को तुरंत प्रभाव से निलंबित (सस्पेंड) करने के आदेश दिए। इसके साथ ही थाना निगदू में सभी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है।