Haryana: हरियाणा में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पीएचडी की 174 सीटों पर दाखिले होंगे। विश्वविद्यालय में कुल 18 विभागों में पीएचडी की सीटें पर दाखिलों के लिए आवेदन मांगे गए है।
इनमें आल इंडिया कैटेगरी, हरियाणा रेजीडेंट, जनरल कैटेगरी, ईडब्लूएस, रिजर्व कैटेगरी की सीटों पर दाखिले होंगे। नेट-जेआरएफ क्वालीफाई अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के आधार पर सीधे पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा।
वहीं बिना नेट-जेआरएफ के अभ्यर्थियों के लिए 12 व 13 अप्रैल को एंट्रेस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। दाखिलों के लिए 24 मार्च से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 31 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विभिन्न विभागों में पीएचडी में दाखिला लिया जा सकता है। इसके लिए विद्यार्थी तय किए गए शेड्यूल के अनुसार आवेदन कर सकते है। इस बार अंग्रेजी व विदेशी भाषा विभाग में भी पीएचडी में दाखिले किए जाएंगे।