Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की फिल्म ‘राजाराम’ का पहला गाना ‘चुम्मा चुम्मा’ 9 सितंबर को रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। ‘बिग बॉस’ फेम आकांक्षा पुरी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जबरदस्त केमिस्ट्री से सजा यह आइटम डांस नंबर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
गाना बुधवार सुबह ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और रिलीज के महज 3 घंटे में 4.54 लाख व्यूज हासिल कर चुका है। यह गाना 90 के दशक की हिट फिल्म ‘हम’ के मशहूर गाने ‘चुम्मा चुम्मा दे दे’ की याद दिला देता है, लेकिन इसे नए जमाने के अंदाज़ और तड़क-भड़क के साथ फिल्माया गया है।
फिल्म ‘राजाराम’ के इस धमाकेदार गाने में पहली बार भोजपुरी स्क्रीन पर आकांक्षा पुरी नजर आई हैं और उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं और जबरदस्त डांस से सभी को हैरान कर दिया है। वहीं खेसारी लाल यादव ने अपने स्टाइल और एनर्जी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें भोजपुरी सिनेमा का ‘हिट मशीन’ कहा जाता है।