Loading...

Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांटिक वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में, ‘कटोरे कटोरे’ गाने ने मचाया तहलका

Amrapali Dubey and Nirhua's romantic video is once again in the headlines

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक बार फिर चर्चा में हैं। इनका एक पुराना रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिपाही’ का गाना ‘कटोरे कटोरे’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छू रहा है।

इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने लायक है। एक बंद कमरे में फिल्माए गए इस सीन में दोनों कलाकारों ने प्यार की हर हद पार कर दी है। खास तौर पर आम्रपाली का अपने घायल प्रेमी (निरहुआ) की देखभाल करते हुए उनके जख्मों पर प्यार का मरहम लगाना दर्शकों का दिल जीत लेता है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके बोल प्रमोज शाकुंतलम ने लिखे हैं। इसकी मेलोडी और फिल्मांकन, दोनों ही दर्शकों को खींचने में सफल रहे हैं। यही वजह है कि इस गाने को अब तक 47 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह आज भी उतना ही फेमस है जितना सात साल पहले था।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.