Loading...

Bhojpuri Song: ‘बड़ा चुनचुनाता’ गाने में छोटी सी स्‍कर्ट पहन आम्रपाली दुबे ने मचाई धूम, देखकर फैंस हुए घायल

Amrapali Dubey created a buzz by wearing a short skirt in the song 'Bada Chunchunata'

Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे का अपना खास अंदाज है। वह हिंदी टीवी सीरियल्स से होते हुए भोजवुड तक पहुंचीं और अब भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर राज करती हैं। आम्रपाली दुबे ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ की हैं।

दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट है। लेकिन सैकड़ों फिल्मों की लिस्ट में आम्रपाली की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें उनका अवतार बिल्कुल अलग है। ऐसी ही एक फिल्म थी 2019 में रिलीज हुई ‘पहली नजर को सलाम’, जिसमें उनके साथ राज रंजीत हैं।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

इस फिल्म में आम्रपाली ने आइटम डांस नंबर ‘बड़ा चुनचुनाता’ किया है, यकीन मानिए इस गाने को देखने के बाद आपके दिल और दिमाग में भी चुनचुनी चढ़ जाएगी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में तो बंपर हिट नहीं रही, लेकिन इसका गाना ‘बड़ा चुनचुनाता’ देखकर हर युवा दिल में सिहरन जरूर दौड़ गई। इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक भी ओम झा ने दिया है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.