Loading...

Bhojpuri Song: ‘आम्रपाली तोहार कजरा’ में झील सी आंखों से कहर ढा रही हैं आम्रपाली दुबे, अरविंद अकेला कल्लू के साथ मचाया धमाल

Amrapali Dubey is wreaking havoc with her lake-like eyes in 'Amrapali Tohar Kajra'

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की डांस क्वीन और सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया आइटम सॉन्ग ‘आम्रपाली तोहार कजरा’ जबरदस्त चर्चा में है। इस गाने को यूट्यूब पर ‘सुर म्यूजिक’ चैनल पर दो दिन पहले अपलोड किया गया और अब तक इसे 1 लाख 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लैक लहंगा-चोली में बेहद ग्लैमरस और दिलकश नजर आ रही हैं। गाना एक शादी समारोह की स्टेज पर फिल्माया गया है, जहां उनके साथ अरविंद अकेला कल्लू की मस्ती और जोश भरी परफॉर्मेंस ने समा बांध दिया है। आम्रपाली के एक्सप्रेशन्स, और ठुमकों ने इस गाने को और भी जबरदस्त बना दिया है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

गाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन बेहद पॉजिटिव हैं। कमेंट्स में लोगों ने आम्रपाली की सुंदरता, एक्सप्रेशन्स और कल्लू के एनर्जी भरे अंदाज की जमकर तारीफ की है। एक फैन ने लिखा, “आम्रपाली की आंखों में जादू है, जो बार-बार देखने को मजबूर कर देता है।” वहीं दूसरे फैन ने इसे भोजपुरी का सबसे एंटरटेनिंग स्टेज सॉन्ग करार दिया।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.