Loading...

राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त

हरियाणा सरकार की ओर से राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत आवेदकों को मधुमक्खी कालोनियों, मधुमक्खी के बक्सों, मधुमक्खी पालन उपकरण व प्रशिक्षण के लिए एकीकृत बागवानी मिशन के तहत लाभांवित किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 है।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृतसंकल्प है। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारकर उनकी आय दोगुनी करने के लिए सरकार की ओर से किसान कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनका लाभ देश-प्रदेश के किसानों को मिल रहा है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

डीसी ने कहा कि कृषि क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित करने व किसानों को अच्छी आमदनी हो इसके लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘मीठी क्रांति’ का लक्ष्य हासिल करना है। एनबीएचएम का मुख्य उद्देश्य कृषि और गैर कृषि परिवारों के लिए आय व रोजगार के अवसर सृजित करना है। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन को आजीविका स्रोत के रूप में लोकप्रिय बनाना व कृषकों की आय में वृद्धि करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

योजना के लाभ के लिए संपर्क नंबर जारी :
योजना का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802021 पर व उद्यान विभाग हरियाणा सैक्टर-21 पंचकूला के दूरभाष नंबर 0172-2582322 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति जिला उद्यान अधिकारी या उप-निदेशक उद्यान एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, रामनगर कुरूक्षेत्र से भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनबीएचएम का मुख्य उद्देश्य कृषि और गैर कृषि परिवारों के लिए आमदनी और रोजगार संवर्धन के उद्देश्य से मधुमक्खी पालन उद्योग के समग्र विकास को प्रोत्साहन देना है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.