Haryana News: हरियाणा के जींद सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में ASI यशवीर को निलंबित कर दिया गया है।
महिला थाना पुलिस ने आरोपित ASI के खिलाफ अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दी थी कि शुक्रवार रात को जब घर में बेटे का बर्थडे मना रहे थे।
रात लगभग साढ़े 11 बजे टेंडरी मोड़ चौकी का इंचार्ज यशवीर उनके घर पहुंचा और लात मारकर दरवाजा खोल दिया। उसके बाद उसका हाथ पकड़ा और दूसरे कमरे में खींचने की कोशिश की।
जब महिला ने पुलिसकर्मी की इस शिकायत का विरोध किया तो ASI ने उसे धमकी दी। डर के कारण मां, दूसरी बहन व बेटा सहम गए। आरोपित ने बेटी के साथ भी गाली-गलौच की ।