Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले की पुलिस लाइन क्वार्टर में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा सुरुचि चौधरी ने आत्महत्या कर ली। मृतका 10वीं कक्षा की छात्रा थी और उसकी मां हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं। परिजनों ने निजी स्कूल प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न और दबाव डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार के अनुसार, सुरुचि ने हाल ही में हुए यूनिट टेस्ट में पांच में से तीन विषयों में कम अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद से स्कूल के प्रिंसिपल और गणित शिक्षक की ओर से उस पर बार-बार यह दबाव डाला जा रहा था कि उसे 9वीं कक्षा में दोबारा बैठाया जाएगा।
सुरुचि की मां एएसआई सुनीता ने बताया कि उन्होंने कई बार बेटी को समझाने और उसका हौसला बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षकों की चेतावनियों और तानों ने उसे अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया था।
सुरुचि न केवल पढ़ाई में, बल्कि खेलकूद में भी प्रतिभाशाली थी। वह खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 टीम की सदस्य रह चुकी थी। परिजनों का कहना है कि अचानक स्कूल प्रबंधन ने उसे अंडर-14 टीम में भेज दिया। इस फैसले से वह बेहद निराश और आहत थी।
घटना 26 जून 2025 की है। स्कूल से लौटने के बाद सुरुचि अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।