Loading...

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा छुरियावास गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एसपी रेवाड़ी राजेश कुमार के निर्देशन में जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान रविवार को थाना माडल टाउन रेवाड़ी के अंतर्गत छुरियावास गांव में आमजन को साइबर क्राईम, नशा खोरी, महिला सुरक्षा व साफ सफाई के संबंध में जागरूक किया गया।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

इस अवसर पर माडल टाउन थाना प्रभारी निरीक्षक रतनलाल ने आम लोगों को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशाखोरी युवा वर्ग में पनपने वाली एक ऐसी बुराई है, जो गांवों से लेकर शहरों व महानगर तक में फैली हुई है। आज का युवा अपनी मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गलत लोगो की बातों में आकर नशे का शिकार हो रहा है। नशाखोरी समाज के लिए एक अभिशाप है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए सामाजिक तौर पर प्रयास किए जाने चाहिए। इसके अलावा पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होने लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस-पास कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें।

azadi ka amrit mahotsav

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

एसएचओ ने लोगों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए सुझाव देते हुए कहा किसी भी माध्यम (इंटरनेट व मोबाइल द्वारा) से दिये हुए लालच में ना आए और कोई भी अनजान वेबसाइट व अन्य लिंक पर क्लिक ना करे तथा अपने अकाउंट, ओ.टी.पी व पासवर्ड की जानकारी किसी को न दें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- डायल 112 चलाया गया है। कोई भी महिला मुसीबत के समय इस नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकती है। पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षा व तुरंत मदद के लिए दुर्गा शक्ति एप भी शुरू किया है। इस अवसर पर प्रबंधक थाना निरीक्षक रतन लाल सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मचारी व ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे।

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.