Loading...

Beer Price: सस्ती हुई बीयर, अब इतने रुपये में मिलेगी Kingfisher की बोतल

Beer Price: अगर आप भी बीयर पीने के शौकीन है तो आपके लिए काम की खबर है। अक्सर गर्मियों में बीयर के दाम बढ़ जाते हैं। लेकिन अब ब्रिटेन की बीयर ब्रांड्स भारत में अब पहले के मुकाबले सस्ती मिलेगी। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन की बीयर पर टैक्स में 75 फीसदी की कमी की गई है।

ऐसे में भारत में ब्रिटिश बीयर ब्रांड्स बहुत सस्ती मिलेगी। ब्रिटेन की बीयर के मुकाबले वहां की स्कॉच और व्हिस्की पर भी टैक्स कम किया गया है। ऐसे में यह भी भारत में सस्ती हो जाएगी। ऐसे में जो ब्रिटिश बीयर के ब्रांड्स 200 रुपये में मिलते थे अब वह 50 रुपये के हो जाएंगे।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

भारत में कितना बड़ा है बीयर का मार्केट?
भारत में बीयर का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह देश के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। 2024 में भारतीय बीयर बाजार का आकार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के आसपास था और यह हर साल 8 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इस बढ़ते बाजार में प्रमुख योगदान शहरी क्षेत्रों का है, जहां युवाओं की बढ़ती आबादी और बदलती जीवनशैली ने बीयर की मांग को बढ़ाया है।

सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स
Kingfisher: यह भारत का सबसे लोकप्रिया और ज्यादा बिकने वाला बीयर ब्रांड है। इसे यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप द्वारा बनाया जाता है।
Budweiser: यह एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है जो भारत में भी बेहद लोकप्रिय है।
Heineken: प्रीमियम बीयर सेगमेंट में हाइनिकेन की भी अच्छी डिमांड है।
Carlsberg: अपनी मजबूत बीयर के लिए प्रसिद्ध है और उत्तरी भारत में लोकप्रिय है।
Bira 91: एक भारतीय क्राफ्ट बीयर ब्रांड जिसने युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.