Loading...

Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे की खूबसूरती पर लट्टू हुए निरहुआ, बाहों में भरकर किया रोमांस

Bhojpuri Dance: Nirhua got impressed by the beauty of Amrapali Dubey, he did romance by holding her in his arms

Bhojpuri Dance : ‘बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया, ना तो बाटे-बाते में भोर हो हो।’ आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया यह बेहद रोमांटिक गाना है।

जिसे सुनने के बाद मन में रोमांस के फूल खिलने लगते हैं. इस गाने का टाइटल ‘बेटवा तोहार गोर होई हो’ है। वैसे तो आम्रपाली और निरहुआ पर कई गाने फिल्माए जा चुके हैं, लेकिन फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस गाने से फैन्स को खास लगाव है.

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

तभी तो निरहुआ के ऑफिशियल चैनल पर इस गाने को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ सुपरहिट रही थी। संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बने फिल्म के इस गाने में एक रात का सीक्वेंस है, जिसमें आम्रपाली रोमांटिक अंदाज में निरहुआ को करीब आकर प्यार करने के लिए कह रही हैं.

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

हालांकि, निरहुआ थोड़े उदास और चिंतित नजर आ रहे हैं, इसलिए वह उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश कर रही हैं.

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.