Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित ऑनस्क्रीन जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इन दोनों की जोड़ी को लेकर अक्सर फैंस में यह चर्चा रहती है कि क्या ये दोनों रियल लाइफ कपल हैं! हालांकि, अब तक ऐसा कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह जरूर बना ली है।
इन दिनों जो गाना फिर से वायरल हो रहा है, उसका नाम है ‘कटोरे कटोरे’, जो साल 2017 में आई फिल्म ‘सिपाही’ का हिस्सा है। इस गाने को अब तक 53 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इसमें आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक केमिस्ट्री और जबरदस्त डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। गाने की शुरुआत से ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच बंद कमरे में फिल्माया गया इंटेंस रोमांस देखने को मिलता है।
आम्रपाली की अदाएं और निरहुआ की स्टाइल ने गाने को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। यह गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।