Loading...

Bhojpuri Song: आम्रपाली और निरहुआ का हॉट रोमांस यूट्यूब हो रहा वायरल, जल्दी देखे

Bhojpuri Song: Amrapali and Nirahua's hot romance is going viral on YouTube, watch it quickly

Bhojpuri Song: बिहार और यूपी के दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक बार फिर अपने फैन्स के दिलों को छू रहे हैं. उनका रोमांटिक गाना ‘तनी छू ला’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. यह गाना उनकी फिल्म ‘बेटा’ का है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और इसे सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

https://youtu.be/G7HMIAVtaOw?si=MUTPJR4S5t4KPGOh

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

यह गाना कल्पना और ओम झा की मधुर आवाज में गाया गया है. इसकी मधुर धुन और दिल को छू लेने वाले बोल दर्शकों के दिलों में बस गए हैं. अगर आप भी भोजपुरी म्यूजिक के दीवाने हैं, तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए.

भोजपुरी इंडस्ट्री के ये दो सितारे अपनी हर फिल्म और गाने में कुछ अलग और खास लेकर आते हैं. ‘तनी छू ला’ में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने में प्यार, रोमांस और मस्ती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस के लिए मशहूर आम्रपाली दुबे ने भी इस गाने में अपना जलवा बिखेरा है। वहीं, अपने चुलबुले अंदाज और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर निरहुआ ने भी इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.