Loading...

Bhojpuri Song: यूट्यूब पर भोजपुरी गाने ‘पिया काला साड़ी’ ने मचाया बवाल, 200 मिलियन पार पहुंचा गाना

Bhojpuri Song: Bhojpuri song 'Piya Kala Sari' created a stir on YouTube, the song crossed 200 million views

Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों को खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। भोजपुरी गानों पर रील्स बनाते रहते हैं जिस कारण ये गाने सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। काफी लंबे समये यूट्यूब पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था। लेकिन अब इस गाने को टक्कर देने के लिए एक नया गाना आ गया है। इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने का नाम पिया काल साड़ी है।

पिया काला साड़ी हर जगह छाया
पिया काला सीड़ी गाने की बात करें तो इसे गोल्डी यादव ने गाया है इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे है। इस गाने के माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। गाने में माही ने अपने डांस से सबी को खुश कर दिया है उनके ठुमके लोगों को भा रहे हैं।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

मरून कलर साड़िया को दे रही है टक्कर
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म फसल का गाना मरून कलर साड़िया खूब ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के साथ इसके और भी कई गाने पसंद किए गए हैं। मरून कलर साड़िया को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने अपने सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.