Loading...

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘काम होई चार बजे भोर में’ बना रोमांस का नया ट्रेंड, यूट्यूब पर 17 मिलियन से अधिक व्यूज़

Bhojpuri song 'Kaam hoi chaar baje bhor me' becomes a new trend of romance

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में रोमांटिक गानों की भरमार है, लेकिन जब बात सुहागरात स्पेशल रोमांस की हो, तो भोजवुड कुछ अलग ही रंग में रंगा नजर आता है। ऐसी ही एक झलक देखने को मिलती है फिल्म ‘राउडी इंस्पेक्टर’ के सुपरहिट गाने ‘काम होई चार बजे भोर में’ में, जो साल 2022 में रिलीज हुआ था और आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गाने की खास बात इसकी मजेदार सुहागरात थीम है। इसमें खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की जोड़ी ने कैमरे पर जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई है। गाने में सीन इस तरह से रचा गया है कि खेसारी थके हुए सो रहे होते हैं, तभी मेघाश्री कमरे में आती हैं और अपने ‘पिया जी’ से प्यार जताने की जिद करने लगती हैं। इसके बाद जो शरारती और हंसी-ठिठोली वाला रोमांटिक माहौल बनता है, वो फैंस को खूब भाता है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

ओम झा के संगीत निर्देशन में बना यह गाना अपने धमाकेदार बीट्स और भोजपुरिया फ्लेवर के लिए जाना जाता है। वहीं शिल्पी राज और खेसारी की आवाज में जो जोश और मस्ती है, वह गाने को और भी खास बना देता है।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.