Loading...

Haryana: हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक से जुड़ी 557 करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति कुर्क

Big action of ED in Haryana

Haryana News: हरियाणा में रियल एस्टेट क्षेत्र में एक बड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में FD की गुरुग्राम ब्रांच ने कड़ा कदम उठाया है। ईडी ने पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों माहिरा बिल्डटेक और जार बिल्डवेल की करीब 557.43 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।

यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें गुरुग्राम के सेक्टर 68, 63A, 103, 104, 92, 88B और 95 में फैली करीब 35 एकड़ जमीन शामिल है। इसके अलावा, इन कंपनियों की 97 लाख रुपये की सावधि जमा रसीदें (FDs) भी कुर्क की गई हैं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

ईडी की यह जांच गुरुग्राम पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर पर आधारित है। आरोप है कि इन कंपनियों ने फर्जी दस्तावेजों और नकली बैंक गारंटी के माध्यम से किफायती आवास परियोजनाओं के लिए लाइसेंस प्राप्त किए। 3700 से अधिक घर खरीदारों से 616 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वसूली का आरोप है, और वायदे के अनुसार घर नहीं दिए।

इससे पहले फरवरी 2024 और मार्च 2025 में ईडी ने 81.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं। अब तक कुल कुर्की की राशि 638.5 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.