Loading...

Haryana: हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड IAS अधिकारी की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Big action of ED in Haryana

Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड IAS अधिकारी मुरारी लाल तायल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED ने तायल की 9 अचल संपत्तियां और 14.06 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि जब्त की गई संपत्तियां चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित हैं, जिनमें 2 बंगले और 7 अपार्टमेंट शामिल हैं।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

मुरारी लाल तायल 1976 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं। उनके खिलाफ CBI ने वर्ष 2015 और 2017 में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं। पहली FIR मानेसर जमीन घोटाले से जुड़ी थी, जिसमें तायल का नाम भी सामने आया था। दूसरी FIR (2017) आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुरारी लाल तायल और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज की गई थी।

CBI की इन्हीं FIRs के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के अंतर्गत जांच शुरू की और अब यह संपत्तियां PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत अटैच की गई हैं।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

ED की जांच केवल मुरारी लाल तायल तक सीमित नहीं रही। जांच में उनकी पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल के आयकर रिटर्न, बैंक खाते और शेयर बाजार में लेन-देन को भी खंगाला गया। जांच में यह सामने आया कि तायल परिवार ने कुल 14.06 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की, जो उनकी घोषित आय से काफी अधिक है।

तायल पर आरोप है कि उन्होंने 6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के प्रधान सचिव रहते हुए और 30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सदस्य रहते हुए परिवार के साथ मिलकर अवैध रूप से संपत्तियां अर्जित कीं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.