Loading...

PPP Tampering: हरियाणा में बड़ा फर्जीवाड़ा, फैमिली आईडी से की गई छेड़छाड़, 6 दिन में 711 परिवारों की आय में बदलाव

PPP Tampering

PPP Tampering: हरियाणा में सरकारी योजनाएं निजी हाथों में असुरक्षित नजर आ रही हैं। पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में कुछ यही हो रहा है। जिले में पिछले दिनों सामने आए अनधिकृत आय सत्यापन व एफआईडीआर (फैमिली इनफोर्मेशन डेटा रिपोजिटरी) में परिवर्तन की जांच रिपोर्ट भी यही कह रही है।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण की जांच रिपोर्ट में झज्जर, करनाल, कुरुक्षेत्र के डीसीआरआईएम व जेडसीआरआईएम के नाम सामने हैं। इस मामले में पुलिस की जांच फिलहाल वहीं है, जहां पहले दिन थी।

6 दिन में 711 परिवारों की आय में बदलाव

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

जांच रिपोर्ट की मानें तो अब तक 7 डीसीआरआईएम व जेडसीआरआईएम गड़बड़झाले में सामने आ चुके हैं, जबकि नाम इससे अधिक हैं। यही नहीं, अनुबंध आधारित इन अधिकारियों व कर्मचारियों ने 9 सितंबर से 17 सितंबर 2024 के बीच महज 6 दिन में 711 परिवारों की आय में बदलाव कर दिया।

यह भी संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति पर मिले ओटीपी के जरिए किया गया। विभाग की लॉगइन गतिविधि की जांच में कुछ आईपी पते सामने आए हैं। इनमें लॉगइन ऑन करने व ओटीपी प्रयोग करने का दिन व समय भी दिया गया है।

दर्ज हो चुकी एफआईआर

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जांच में सामने आया है कि इस मामले का झज्जर से भी लिंक है। झज्जर के जेडसीआरआईएम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इसके साथ क्रीड के कुछ अन्य कर्मचारी भी शामिल बताए गए हैं।

साक्ष्य बता रहे हैं कि 16 सितंबर 2024 को 15:14 बजे आईपी एड्रेस 110.224.67.253 पर सिकंदर की गतिविधि दर्ज की गई। इसी दिन 15:15 पर इसी आईपी एड्रेस पर एडीसी रोहतक की लॉगइन गतिविधि हुई। ऐसे मामला गंभीर नजर आ रहा है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.