LPG Cylinder: जुलाई 2025 की शुरुआत देशभर के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर लेकर आई है। तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने 1 जुलाई 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। नई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं। हालांकि, घरेलू 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पहले जहां 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर ₹1723.50 में मिल रहा था, अब इसकी कीमत घटकर 1665 रुपये गई है। यानी 58.50 रुपये की सीधी राहत मिली है।
तेल कंपनियों ने इस बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि घरेलू गैस सस्ती होगी, लेकिन कीमतें जैसे की तैसी बनी हुई हैं।