Loading...

Rewari: नई जल भंडारण सुविधा की ओर बड़ा कदम,भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर भूमि अधिग्रहण जारी

Big step towards new water storage facility in Rewari

Rewari: हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि रेवाड़ी में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए नई जल भंडारण सुविधा के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।

गंगवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेवाड़ी शहर को कलाका एवं लिसाना गांवों में स्थित दो नहर आधारित जल संयंत्रों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जहां से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नहरी जल भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए भगवानपुर गांव की 9 एकड़ 7 कनाल 5 मरला पंचायत भूमि जून 2025 में विभाग द्वारा खरीदी गई है। इस भूमि पर नयागांव स्थित मुख्य स्टॉर्म वॉटर पंपिंग स्टेशन के सुदृढ़ीकरण एवं अतिरिक्त नहरी जल भंडारण टैंक के निर्माण हेतु 2605.66 लाख रुपये की लागत का प्रस्ताव अक्तूबर 2025 में प्रशासनिक रूप से स्वीकृत किया गया है। इस परियोजना के तहत पैकेज-1 का टेंडर जारी किया जा चुका है, जबकि पैकेज-2 की प्रक्रिया प्रगति पर है।

उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में और अधिक जल भंडारण की आवश्यकता को देखते हुए विभाग द्वारा ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। भूमि स्वामियों द्वारा प्रस्तावित 45.375 एकड़ उपयुक्त भूमि को नीतिगत दरों पर वार्ता के लिए नवंबर 2025 में निदेशक, भूमि अभिलेख के माध्यम से सचिवों की समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.