Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शादी में जब बवाल मच गया जब फेरों पर दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ मैरिज हॉल पहुंच गई। जहां प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद दुल्हन के परिवार ने शादी तोड़ दी। इस सदमे में दूल्हे की मां को हार्ट अटैक आ गया। इसके आनन-फानन में दूल्हे की मां को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। जहां उसका इलाज जारी है।
दरअसल, दुल्हन के घरवाले बारात के स्वागत की तैयारियों में बिजी थे। तभी अचानक एक युवती अपनी मां के साथ शादी स्थल पर पहुंच गई और युवक की मां ने दुल्हन के पिता से कहा कि जिस लड़के से आप अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, उसका मेरी बेटी से पहले से ही प्रेम संबंध है।
खबरों की मानें, तो प्रेमिका की मां ने साफ शब्दों में कहा कि में यह शादी नहीं होने दूंगी। हालांकि, दूल्हे के घरवाले लड़की और उसकी मां से मिन्नतें करते रहे कि वे वहां से चली जाएं, लेकिन दोनों ने किसी भी नहीं सुनी। वहीं जब दुल्हन के पिता ने ये सब बातें सुनी तो वो टेंशन में आए और इसके बाद दुल्हन के परिवार में हड़कंप मच गया, जो लोग शादी में शामिल होने आए थे वो सभी इकट्ठे हो गए। इसी दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मां और बेटी से कहा कि अगर शादी करना चाहती हैं तो शादी करें या फिर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएं। लेकिन, यहां हंगामा न करें।
हालांकि, महिला और उसकी बेटी ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। वहीं दुल्हन के घरवालों ने तुरंत शादी तोड़ने का फैसला किया। इस फैसले से दूल्हे का परिवार सदमे में आ गया और दूल्हे की मां को हार्ट अटैक और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।