Loading...

Black Liquor Trade: दूसरे राज्यों से अवैध रूप से लाई गई 272 पेटी शराब बरामद, जगदीश वाइन्स के खिलाफ केस दर्ज

Black Liquor Trade

Black Liquor Trade: रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली –जयपुर हाइवे पर बावल में स्थित जगदीश वाइन्स के पीछे अवैध रूप से शराब रखी हुई है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने आबकारी अधिकारियों को साथ लेकर रेड की। रेड के दौरान मौके पर 272 शराब की पेटियाँ मिली है। जो शराब यूपी,पंजाब और चडीगढ़ में बेची जानी थी।

लेकिन मुनाफे और सरकार के राजस्व को चुना लगाने के लिए अवैध रूप से शराब रेवाड़ी लाई गई। इस मामले में पुलिस ने जगदीश वाइन्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी और शराब के काले कारोबार (Black Liquor Trade) का खुलासा किया जायेगा।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने भी इसी तरह की शराब से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। जिस से ये आशंका है कि यूपी, पंजाब और चडीगढ़ की शराब ना केवल हरियाणा में बल्कि राजस्थान में भी अवैध रूप से (Black Liquor Trade) सप्लाई की जा रही है। इस पूरे गिरोह में कौन –कौन लोग शामिल है। कैसे दूसरे राज्य की शराब अवैध रूप से हरियाणा में लाई जाती है। इन सभी सवालों का जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पायेगा।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.