Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शुक्रवार सुबह लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी DC की आधिकारिक E-mail ID पर आई थी। जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमों ने पूरे परिसर की जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार, जांच में करीब 2 घंटे लगे, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी को फर्जी मानकर कामकाज दोबारा शुरू कर दिया गया। इसी तरह फतेहाबाद और अंबाला में भी E-mail पर आईं धमकियों के बाद जांच की गई। टीम ने SP कार्यालय के साथ-साथ न्यू लघु सचिवालय की बिल्डिंग में भी निरीक्षण किया। Haryana News
मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक, DC विश्राम कुमार मीणा की E-mail पर एक अनजान ID से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि लघु सचिवालय में बम लगाया गया है और जल्द ही इसे उड़ा दिया जाएगा। मैसेज में कोई नाम या वजह नहीं बताई गई थी। DC को लगा कि यह फर्जी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के चलते तुरंत कदम उठाए गए। Haryana News
कोना-कोना छाना
मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पाकर थाना सिटी थानेसर के SHO सुनील वत्स मौके पर पहुंचे। परिसर को खाली करवाया गया और लोगों को दूर रखा गया। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। टीम ने लघु सचिवालय, न्यू लघु सचिवालय और एसपी ऑफिस की पूरी जांच की। Haryana News
लिफ्ट तक जांची
जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान लघु सचिवालय परिसर के सभी विभागों के कार्यालयों, कमरों और लिफ्टों को चेक किया गया। पार्किंग एरिया और बाथरूम में डॉग्स के साथ जांच की गई। इसी तरह मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों से स्कैनिंग हुई। सब जांच के बाद धमकी को अफवाह करार दिया गया और कामकाज शुरू किया गया। Haryana News
Cyber अपराधी या शरारती तत्व
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिटी थानेसर के SHO सुनील वत्स ने बताया कि DC, SP कार्यालय समेत न्यू लघु सचिवालय और पार्किंग एरिया की जांच की गई। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला। यह किसी Cyber अपराधी या शरारती तत्व का काम है। जानकारी के मुताबिक, Cyber सेल की टीम आए E-mail का सोर्स जांचने में लगी है।