Bulldozer Action: हरियाणा के गुरुगाम में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में 70 लोगों पर FIR दर्ज होगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुग्राम पुलिस से जमीन मालिकों और भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की है। DTPE कार्यालय की ओर से मई में भोंडसी, बहरामपुर, कादरपुर, महेंद्रवाड़ा, बिधवाका, सोहना के गांव खेड़ला में 13 अवैध रूप कॉलोनियों को तोड़ा गया था। ये अवैध कॉलोनियां 39 एकड़ जमीन पर विकसित हो रही थी।
तहसीलदार को लिखा पत्र
इन कॉलोनियों में प्रॉपर्टी की खऱीद-फरोख्त पर पाबंदी लगा दी गई है। DTPE कार्यालय के तहसीलदार को पत्र लिखा है। उन्हें बोला गया है कि इन कॉलोनियों की जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में लाल एंट्री में डाला जाए।
जमीन खरीदने से पहले विभाग में संपर्क करें
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के DPTE अमित मधोलिया ने लोगों से अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भीमाफियाओं को बहकावे में न आएं। प्लाट खरीदने से पहले DTPE कार्यालय में संपर्क करें।
जीपीए के जरिए बेच रहे प्लॉट
रजिस्ट्री पर रोक लगाने के बावजूद भूमाफिया करार या GPA के माध्यम से प्लाट बेचना शुरू कर देते हैं। ऐसे में DTPE ने कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिए हैं कि वे इसके ऊपर नजर बनाएं रखें। अगर कोई सूचना मिलते है तो कानूनी कार्रवाई की जाए।
दो अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चला
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गांव साढराणा में 2 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। DTPE अमित मधोलिया ने बताया कि गांव साढराणा में लगभग 9 एकड़ में अवैध रूप से 2 कॉलोनियां काटी जा रही थी। इस दौरन 5 निर्माणधीन मकानों को तोड़ा गया। 26 मकान बनाने के लिए डाली गई DPC को उखाड़ा गया। थाना सेक्टर-10ए से पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया।