CET Fake Advertisement: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नाम पर 28 अप्रैल की रात सोशल मीडिया पर CET विज्ञापन का फर्जी दस्तावेज वायरल किए जाने पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में एक यूट्यूब को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि HSSC के नाम से पहले भी कई फर्जी नोटिस वायरल होते रहे हैं। लेकिन इस बार HSSC ने इस मामले को गंभीरता से लिया। पंचकूला पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जांच में पता चला है कि कई यूट्यूबर्स ऐसे हैं जो सरकारी कर्मचारी हैं लेकिन यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। HSSC ने शिकायत में 2 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। साथ ही एक सोशल मीडिया ग्रुप का नाम भी लिखा है। हरियाणा में CET की तारीखें घोषित होने का करीब 31 लाख युवा इंतजार कर रहे हैं।

28 अप्रैल को क्या हुआ था
HSSC को सीईटी का आयोजन करना है। इस मामले में सबसे वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलना है। इस मामले में सोशल मीडिया पर 28 अप्रैल की रात कई पृष्ठों का दस्तावेज वायरल हो गया। इस वायरल विज्ञापन दस्तावेज की बनावट और सूचनाएं इस तरह की थीं कि देखने में असली लग रहा था।