CET Policy Rule: हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सीईटी को लेकर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही खबरों को लेकर जानकारी दी है।
दरअसल, हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाई जा रही है कि सीईटी स्कोर से एक नौकरी मिल गई तो स्कोर इनवेलिड हो जाएगा और दूसरी नौकरी नहीं मिलेगी, ये बात बिल्कुल गलत है और सीईटी पॉलिसी के नियमों को गलत रूप से प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि सीईटी पॉलिसी के हिसाब से अगर कोई अभ्यर्थी सीईटी स्कोर के आधार पर किसी पद को ज्वाइन करता है, तो ज्वाइन करने के 90 दिन बाद वह (Same Pay Scale) की नौकरी के लिए योग्य नहीं रहेगा, लेकिन उससे ऊपर के (Pay Scale) की जितनी भी नौकरियां होंगी।उन सभी के लिए वह तब तक वैध रहेगा जबतक सीईटी स्कोर वैध है।
भ्रामक और गलत सूचनाओं पर न करें विश्वास
हिम्मत सिंह ने आगे लिखा कि कुछ लोगों का ग्रुप अपने स्वार्थ के लिए अभ्यर्थियों के बीच में भ्रम फैला रहा है जोकि गलत है। अगर किसी भी अभ्यर्थी को इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह आयोग कार्यालय पर मुझसे व्यक्तिगत मिल सकता है। आप सभी ऐसे भ्रामक और गलत सूचना फैलाने वाले लोगों पर विश्वास न करें।