Loading...

Haryana: हरियाणा में भ्रष्टाचार के आरोप में EASI के खिलाफ कोर्ट में चालान दाखिल, रिश्वत लेते हुए हुआ था रंगे हाथों गिरफ्तार

Challan filed in court against EASI on charges of corruption in Haryana

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) फरीदाबाद ने पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लभगढ़ में तैनात ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में चालान फरीदाबाद की अदालत में दाखिल कर दिया है। यह चालान धारा 7, 13(1)(बी), सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट के तहत प्रस्तुत किया गया है।

जानें पूरा मामला?

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

शिकायतकर्ता ने ACB को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ स्थित ‘ओयो महाराजा गेस्ट हाउस’ को लीज पर लेकर चला रहा है। इस गेस्ट हाउस को शांतिपूर्वक चलाने की एवज में ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह पहले उससे 5,000 रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेता था। हालांकि बाद में आरोपी ने रिश्वत की राशि बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति माह करने की मांग की।

शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद ने प्लान के तहत जाल बिछाया और जयवीर सिंह को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 24 जनवरी 2025 को की गई, और उसी दिन थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में FIR नंबर 06 दर्ज की गई। अब ACB ने इस मामले में जांच पूरी कर ली है और 27 जून 2025 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.