Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) फरीदाबाद ने पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लभगढ़ में तैनात ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में चालान फरीदाबाद की अदालत में दाखिल कर दिया है। यह चालान धारा 7, 13(1)(बी), सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट के तहत प्रस्तुत किया गया है।
जानें पूरा मामला?
शिकायतकर्ता ने ACB को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ स्थित ‘ओयो महाराजा गेस्ट हाउस’ को लीज पर लेकर चला रहा है। इस गेस्ट हाउस को शांतिपूर्वक चलाने की एवज में ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह पहले उससे 5,000 रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेता था। हालांकि बाद में आरोपी ने रिश्वत की राशि बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति माह करने की मांग की।
शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद ने प्लान के तहत जाल बिछाया और जयवीर सिंह को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 24 जनवरी 2025 को की गई, और उसी दिन थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में FIR नंबर 06 दर्ज की गई। अब ACB ने इस मामले में जांच पूरी कर ली है और 27 जून 2025 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।