Chenab Rail Bridge: जम्मू-कश्मीर वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आज प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। चिनाब रेल ब्रिज कश्मीर की देश के सभी हिस्सों से कनेक्टिविटी को मजूबत करने का काम करेगा। इस दौरान पीएम मोदी केबल-स्टे रेल ब्रिज ‘अंजी पुल’ का भी उद्घाटन करेंगे।
चिनाब रेल ब्रिज न सिर्फ कश्मी घाटी को भारी से कनेक्ट करेगा बल्कि इस क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा। चिनाब रेल ब्रिज को इंजीनियरिंग का आधुनिक चमत्कार माना जा रहा है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।
चिनाब रेलवे ब्रिज नदी तट से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है। 272 km लंबे से इस रेल मार्ग पर बना 1315 मीटर लंबा ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है। इस पुल को 1486 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह 266 km प्रति घंटे की हवा की गति को झेल सकता है।