सीआईए धारुहेडा पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दो ओर आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान जिला अलवर के कासिमपुर निवासी मनीष व रामपुर निवासी मोहित के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि गत 24 अप्रैल को सीआईए धारुहेडा पुलिस को सुचना मिली थी की दीपान्शु निवासी शक्ति नगर रेवाडी व विशाल निवासी कसौली हाल भक्ति नगर रेवाडी जो अवैध हथियार रखते है जो सैक्टर 4 पुष्पान्जली अस्पताल के पास हुइडा की खाली पड़ी सुनसान जगह खड़े हुए है जिनके पास आज भी अवैध हथियार है जिन्होने सफेद शर्ट पहन रखी है।
पुलिस मिली सुचना पररैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर दो नौजवान लडके सफेद शर्ट पहने हुए खडे दिखाई दिए। जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज तेज कदमो से चलने लगे। तब पुलिस ने उन दोनो शकसो को काबू करके उनके नाम पते पुछे तो पहले ने अपना नाम दीपान्शु निवासी मसानी चौक महेन्द्रगढ हाल शक्ति नगर थाना माडल टाउन रेवाडी व दुसरे शख्श ने अपना नाम विशाल निवासी कसौली हाल भक्ति नगर रेवाड़ी बतलाया।
उन दोनो युवको कि तलाशी ली तो उनके पास एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफतार कर लिया था।
दोनो आरोपियो ने पुछताछ मे हथियार उपलब्ध करवाने मे मनीष निवासी कासिमपुर जिला अलवर व मोहित निवासी रामपुर जिला अलवर का नाम सामने आया था। सीआईए धारुहेडा पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मामले मे सलिंप्त दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।