Loading...

CM Flying Raid: हिसार में फर्जी पेंशन रैकेट का भंडाफोड़, CSC सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

CM Flying Raid: Fake pension racket busted in Hisar, CM Flying raids CSC center

CM Flying Raid: हिसार जिले कि बरवाला उपमंडल के तहत आने वाले बनभौरी गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रवेश सेंटर के नाम से चल रहे अटल सेवा केंद्र (CSC सेंटर) पर रेड की। छापेमारी में टीम को बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के सबूत हाथ लगे है।

सूत्रों की मानें तो सीएससी सेंटर में दस्तावेजों में गलत तरीके से एडिटिंग करके अपात्र लोगों के नाम पर बुढ़ापा पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा था।

छापेमारी में मिले सबूत

– कई स्कूलों के SLC (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) प्रोफॉर्मा हाथ लगे।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

– नकली स्कूल प्रिंसिपल की मोहरें व हस्ताक्षर भी मिले।

– स्कूल की जाली मोहरें भी मिली है।

– अन्य कई फर्जी दस्तावेज व फॉर्म भी मिले है।

इस पूरे रैकेट का जाल हरियाणा के अन्य जिलों में फैला होने की संभावना है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह काम एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो तकनीकी और डॉक्यूमेंट हेरफेर के जरिए सरकारी स्कीम का दुरुपयोग कर रहा था।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

गुप्त सूचना के आधार पर रेड
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएससी सेंटर पर छापेमारी की गई है। सीएससी संचालक द्वारा सरकारी दस्तावेजों में एडिटिंग करके बुढ़ापा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलावाने की सूचना मिली थी। सुनैना ने बताया कि मौके से मिले दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है और जांच गहराई से की जा रही है।

 

 

 

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.